Air Force School Jodhpur Recruitment 2024: एयरफोर्स स्कूल जोधपुर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जान ले संपूर्ण जानकारी

Air Force School Jodhpur Recruitment 2024: एयरफोर्स स्कूल जोधपुर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी: एयर फोर्स स्कूल जोधपुर भर्ती 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एयर फोर्स स्कूल जोधपुर द्वारा 58 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

Air Force School Jodhpur Recruitment 2024 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। Air Force School Jodhpur Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने की प्रोसेस और आवेदन फॉर्म नीचे उपलब्ध करवा दिया है।

एयर फोर्स स्कूल जोधपुर भर्ती 2024 के लिए आवेदन 14 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक कर सकते हैं। Air Force School Jodhpur Recruitment 2024 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

Air Force School Jodhpur Recruitment 2024

एयर फोर्स स्कूल जोधपुर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन 58 पदों पर जारी कर दिया है। एयर फोर्स स्कूल जोधपुर भर्ती 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन 14 जनवरी 2024 से शुरू हो गए हैं।

AirForce School Jodhpur Recruitment 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 तक है। इसके बाद एग्जाम का आयोजन मार्च के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा।

फिर डेमो क्लास और इंटरव्यू मार्च 2024 के दूसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थी एयरफोर्स स्कूल जोधपुर भर्ती 2024 की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें… RRB ALP Recruitment 2024: रेलवे लोको पायलट के पदों पर बम्फर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, योग्यता आयु और ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी जानें

Air Force School Jodhpur Recruitment 2024 Overview

विभाग का नामएयरफोर्स स्कूल, जोधपुर
पद का नामशैक्षणिक और अशैक्षणिक पद
विज्ञप्ति संख्या2024-25
कुल पद58
सैलरी/ पे-स्केलपोस्ट के अनुसार अलग-अलग
नौकरी का स्थानजोधपुर
कैटेगरीएयरफोर्स स्कूल जोधपुर भर्ती 2024
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि31 जनवरी 2024

Air Force School Jodhpur Vacancy 2024 Details

एयर फोर्स स्कूल जोधपुर भर्ती 2024 में पीजीटी के लिए पांच पद, टीजीटी के लिए 1 पद, पीआरटी के लिए 4 पद, लैब अटेंडेंट के लिए 2 पद, अकाउंट असिस्टेंट, एनटीटी, इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल, योगा इंस्ट्रक्टर के लिए एक-एक पद रखा गया है।

Name of PostType of postNo. of Vacancy
PGT (Physics)Contractual1
PGT (Mathematics)Contractual1
PGT (Geography)Contractual1
PGT (History)Contractual1
PGT (CS /IP)Regular1
Yoga InstructorPart Time1
TGT (Special Educator)Contractual1
English Communication SkillPart Time1
PRTRegular4
NTTRegular (Empanelment)1
Accounts AssistantContractual1
Lab AttendantRegular2

Air Force School Jodhpur Recruitment 2024 Important Dates

EventDate
एयरफोर्स स्कूल जोधपुर भर्ती 2024 आवेदन स्टार्ट डेट14 जनवरी 2024
एयरफोर्स स्कूल जोधपुर भर्ती 2024 लास्ट डेट31 जनवरी 2024
एयरफोर्स स्कूल जोधपुर भर्ती 2024 एग्जाम डेटमार्च के प्रथम सप्ताह में

Air Force School Jodhpur Recruitment 2024 Application Fee

एयर फोर्स स्कूल जोधपुर भर्ती 2024 के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। यानी इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है।

इसे भी पढ़ें… Railway Loco Pilot Syllabus 2024: रेलवे लोको पायलट का न्यू सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी, यहाँ देखे पूरी डिटेल में जानकारी

Age Limit

एयर फोर्स स्कूल जोधपुर भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा 21 से 50 वर्ष तक रखी गई है।इस भर्ती में आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

Air Force School Jodhpur Recruitment 2024 Educational Qualification

  1. Air Force School Jodhpur भर्ती 2024 में लैब अटेंडेंट पद हेतु अभ्यर्थी विज्ञान विषय से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  2. योगा इंस्ट्रक्टर और इंग्लिश कम्युनिकेशन इंस्ट्रक्टर पद के लिए अभ्यर्थी संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा या डिग्री होना चाहिए।
  3. अकाउंट असिस्टेंट पद हेतु अभ्यर्थी बीकॉम, कंप्यूटर नॉलेज और 40 शब्द प्रति मिनट इंग्लिश टाइपिंग होनी चाहिए।
  4. एनटीटी के लिए अभ्यर्थी 12वीं पास और प्राइमरी टीचर डिप्लोमा या समकक्ष होना चाहिए।
  5. PRT के लिए अभ्यर्थी ग्रेजुएट और B.Ed होना चाहिए।
  6. TGT के लिए अभ्यर्थी संबंधित विषय में ग्रेजुएट और बीएड होना चाहिए।
  7. PGT के लिए अभ्यर्थी संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट और बीएड होना चाहिए।
  8. अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

Air Force School Jodhpur Recruitment 2024 Selection Process

एयरफोर्स स्कूल जोधपुर भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा, साक्षात्कार, डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा।

Air Force School Jodhpur Recruitment 2024 Salary

पद का नामSalary
PGT (Physics)Rs 35000 per month
PGT (Mathematics)Rs 35000 per month
PGT (Geography)Rs 35000 per month
PGT (History)Rs 35000 per month
PGT (CS /IP)Rs 35000 to Rs 59000
Yoga InstructorPer Hours Basis
TGT (Special Educator)Rs 33000 per month
English Communication SkillPer Hours Basis
PRTRs 28500 to 48000
NTTRs 18000 to 30500
Accounts AssistantRs 18500 per month
Lab AttendantRs 14000 to 23500

Air Force School Jodhpur Recruitment 2024 Required Documents

Air Force School Jodhpur Recruitment 2024 के लिए अभ्यर्थी के बाद निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

  1. 10th class mark sheet
  2. 12th class mark sheet
  3. Graduation mark sheet
  4. Candidate’s photo and signature
  5. caste certificate
  6. Candidate’s mobile number and email ID
  7. Aadhar card
  8. Copy of experience certificate (if experienced)
  9. Any other document for which the candidate wants benefit.

How to Apply Air Force School Jodhpur Recruitment 2024

एयरफोर्स स्कूल जोधपुर भर्ती 2024 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें। Air Force School Jodhpur Recruitment 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे बता रहे हैं।

Air Force School Jodhpur Recruitment 2024 के लिए अभ्यर्थियों को नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा। अभ्यर्थी Air Force School Jodhpur Recruitment 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन इस प्रकार भर सकते हैं।

  1. सबसे पहले Air Force School Jodhpur Recruitment 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  2. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का A-4 साइज के एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट आउट निकाल लेना है।
  3. इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  4. अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी साथ लगानी है।
  5. आवेदन फॉर्म में निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं और सिग्नेचर करें।
  6. इसके बाद आवेदन फॉर्म को एक उचित आकार के लिफाफे में डाल देना है।
  7. इसके बाद इसे नोटिफिकेशन के अनुसार दिए गए एड्रेस पर भेज देना है।
  8. आपका आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि तक या उससे पहले निर्धारित स्थान पर पहुंच जाना चाहिए।
  9. अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट से अथवा ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं।
  10. पता: Principal, Air Force School, Old Pali Road, Ratanada, Jodhpur – 342011 [Raj]
  11. Email: afschooljodhpur@yahoo.com

Air Force School Jodhpur Recruitment 2024 Important Links

Start Air Force School Jodhpur Recruitment 202414 January 2024
Last Date Offline Application form31 January 2024
Application Formयहां क्लिक करें
Official Notificationयहां क्लिक करें
Official Websiteयहां क्लिक करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment